जेवर हवाई अड्डे की परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़ी घोषणा की
जेवर हवाई अड्डे की परियोजना पिछले 30 वर्षों से लटका कर रखी गई थी। जिसे भाजपा सरकार ने महज 3 वर्षों में परवान चढ़ा कर दिखाया-योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज एयरपोर्ट के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गए जिसमे तय हुआ है कि राज्य सरकार और यमुना प्राधिकरण विकासकर्ता कंपनी को क्या-क्या सहयोग देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़ी घोषणा की हैं। यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसमें यमुना प्राधिकरण और ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट के अधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जेवर हवाई अड्डे की परियोजना पिछले 30 वर्षों से लटका कर रखी गई थी। जिसे इस सरकार ने महज 3 वर्षों में परवान चढ़ा कर दिखाया है। सही मायने में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक नई कार्य संस्कृति स्थापित की है। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के बावजूद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रगति काफी संतोषजनक है। इस परियोजना को लेकर जिस तरह से यमुना प्राधिकरण, राज्य सरकार और इससे ताल्लुक रखने वाले सारे पक्षों ने काम किया है, वह प्रदेश में एक नई कार्य संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह हमारे लिए एक उपलब्धि होगी। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है,