स्मार्ट विलेज के तहत हो रहे विकास कार्यों को अनियमिताओं के चलते ग्रामीणों ने बंद कराया
दनकौर(खालिद सैफ़ी): सोमवार को दनकौर क्षेत्र के डूंगरपुर रीलखा गांव में किसानो व ग्रामीणों ने एक पंचायत कर यमुना प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्य को ग्रामीणों ने बंद कराया दिया गया है। ग्रामीण रमेश कसाना ने बताया कि उनका डूंगरपुर रीलखा गांव यमुना प्राधिकरण की स्मार्ट विलेज की सूची में आया गांव के विकास के लिए यमुना प्राधिकरण द्वारा लगभग 11 करोड की राशि नाली शिवर पानी पाईप लाईन आदि गांव के विकास कार्य के लिए स्वीकृत की गई उनका आरोप है कि विकास कार्य मानको के आधार पर नहीं हो रहा कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा जिसको लेकर गांव वालों में काफी गुस्सा है गुणवत्ता के आधार पर कार्य कराने को लेकर लेकर गांव वालों ने एक कमेटी गठित की जो मानक अनुसार कार्य कराने का काम करेगी गांव में हो रहे विकास कार्यों को फिलहाल बन्द करा दिया गया है जब इसकी सूचना कार्य करा रहे ठेकेदार को हुई तो गांव वालों के बीच पंचायत में पहुंचा ठेकेदार ने मानक अनुसार उच्च गुणवत्ता पर कार्य कराने का आश्वासन गांव वालों को दिया तब जाकर ग्रामीण शान्त हुए ।इस मौके पर सोरन प्रधान,प्रकाश प्रधान,देवेन्द्र प्रधान,अतर सिंह प्रधान,प्रमोद कसाना,महेन्द्र कसाना, आजाद कसाना,जयबीर कसाना,राजपाल आर्य,चनपाल,उमेद कसाना,इन्द्रजीत कसाना सहित सैकडों गांव वाले मौके पर उपस्थित रहे