ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चों ने किकबॉक्सिंग में परचम लहराया, झटके गोल्ड मेडल
नई दिल्लीः बीते 27 और 28 फरवरी 2021को
ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के 12 बच्चों ने दिल्ली स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किया जो की दिल्ली के टैगोर गार्डन स्तिथ दिल्ली मार्सल आर्ट्स अकादमी में वाको दिल्ली किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा जरनल सेक्ट्री हर्ष दहिया के देख रेख में किया गया जिसमे लगभग 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया, विभिन्न अकादमी स्कूलों से आये छात्रों ने काफ़ी बढ़ चढ़ कर हिसा लिया । ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के मैनेजर शिवालक राज ने बताया की अकादमी के दो कोच सेंसेई दिलीप कुमार संपाइ अंजलि भाटी ने बच्चों को काफ़ी अच्छे तरह से कोचिंग करवाया और मोरल सपोर्ट किया जिशसे बच्चों ने मैडल जितने में कामयाबी हांसिल किया।
मैडल विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है :
8 बच्चों ने गोल्ड मैडल जितने में कामयाबी हांसिल किया जो इस प्रकार है –
1. अदव्य – गोल्ड मैडल
2. नंदनी -गोल्ड मैडल
3. विशाल नेगी – गोल्ड मैडल
4. पार्थ सैनी – गोल्ड मैडल
5. चैतन्य पाल – गोल्ड मैडल
6.सचिन बिस्ट – गोल्ड मैडल
7.उर्मि – गोल्ड मैडल
8. विशाल – नेगी गोल्ड ( म्यूजिकल फॉर्म )
सिल्वर मेडलिस्ट
1 साक्षी रावल – सिल्वर
2. प्रिशा – सिल्वर
3. अंश – सिल्वर म्यूजिकल फॉर्म
ब्रोंज मेडलिस्ट
1. वंश चौधरी – ब्रॉन्ज़
सेंसेई रजनीश कुमार डायरेक्टर ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स अकादमी और सेंसेई नवीन सिंह मेनेजिंग डायरेक्टर ने बच्चों को बधाई दिया और साथ है बच्चों के अभिभावक को धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों को पार्टिसिपेट करवाये और बच्चों को हमेसा मोटीवेट करते रहते है.
ये मेडलिस्ट बच्चें आने वाले 16 से 18 अप्रेल 2021 गया ( बिहार ) में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए सलेक्ट किया गए है अब ये बच्चें कोच शिवालक राज के देख रेख में नेशनल की तैयारी करेंगे.