रोटरी क्लब ने श्री कृष्णा लाइफ़लाइन हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया हेल्थ चेकअप कैंप
क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा श्री कृष्णा लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नॉएडा के सहयोग से एक हेल्थ चेकअप कैंप आज दिनांक 28 फ़रवरी दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हॉस्पिटल में लगाया गया।
डा० कमल त्यागी ने बताया की आज के कैम्प में 92 लोगों ने थाइराइड (T-3,T-4,TSH) , 80 ने ब्लडप्रेशर ,132 ने रेंडम शुगर , व 151 लोगों ने हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच करायी। थायराइड की बीमारी ज़्यादातर महिलाओं में होती है उनको समय समय पर जाँच करानी चाहिए।
हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर के लिए ख़ान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खाने में कम नमक का प्रयोग व तली भुनी चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए।
आज के कैम्प में सरदार मनजीत सिंह ,मुकुल गोयल ,डा कमल त्यागी ,कपिल गुप्ता ,विनय गुप्ता ,पीयूष गोयल ,अतुल जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।