आम्रपाली के तीन निदेशकों के खिलाफ पैसा हड़पने और लूट का मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा : कोर्ट के आदेश पर बिसरख पुलिस ने आम्रपाली बिल्डर के तीन निदेशकों के खिलाफ लाखों रुपये हड़पने व डेढ़ लाख रुपये लूटने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने बिसरख कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से मन कर दिया था । जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार की थी । हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है ।

जानकारी के मुताबिक घोड़ी बछेड़ा गांव निवासी दिनेश ने वर्ष 2014 में आम्रपाली के ग्रेनो वेस्ट स्थित प्रोजेक्ट में भवन निर्माण सामग्री डालने का ठेका लिया था। तहरीर में पीड़ित ने कहा कि उसने साइट पर 26 लाख रुपये की भवन निर्माण सामग्री दी। बाद में पेमेंट देने की मांग करने लगा। पेमेंट देने में बिल्डर विभिन्न बहाने बनाने लगा। बाद में मंदी का बहाना बनाया। कई बार की मांग के बाद साढ़े तेरह लाख रुपये के बिल का भुगतान कर दिया गया। बची हुई रकम चुकाने के लिए चार चेक दे दिए गए। कुछ दिन बाद पीड़ित ने बैंक में एक चेक भुगतान के लिए लगाया। लेकिन चेक बाउंस हो गया।

पीड़ित का कहना है कि बाद में बिल्डर ने उस चेक की रकम को आरटीजीएस के माध्यम से दे दिया। शेष तीन चेक को यह कहते हुए वापस ले लिया कि दूसरा चेक बनाकर देंगे। बाद में लगातार मांग करने के बाद भी शेष रकम का भुगतान नहीं किया। आरोप है कि बाद में बचा हुआ पैसा देने से मना कर दिया। बार-बार पैसों की मांग करने पर पर पीड़ित को 24 अप्रैल 2017 को आम्रपाली के तीन निदेशकों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हनुमान मंदिर पर बुलाया। पैसा लेने के लिए पीड़ित अपने एक साथी के साथ आया था। जहां पर तीनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। मारपीट के बाद एक लाख चालीस हजार रुपये लूट लिए। कोतवाली में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आम्रपाली के निदेशक अनिल शर्मा, संजय ¨सह व रामकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी देखे:-

मीडियाकर्मी से लूट करने वाले दबोचे
व्हाट्सप्प चैट के जरिए  लड़कियों से धोखाधड़ी, ब्लैकमेल का धंधा, आरोपी गिरफ्तार 
UPDATE : बुजुर्ग किसान की खेत में गोली मारकर हत्या
इंजीनियर ने की आत्महत्या, साइबर अपराधियों के जाल में फंसाकर गवाएं थे 12 लाख रुपए
एसटीएफ के हत्थे चढ़े शातिर ठग, कार्ड धारकों को ऐसे लगाते थे चूना, पढ़ें पूरी खबर 
इंजीनियर महिला की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, सास श्वसुर
ऑनलाइन फ्रॉड में अफ्रीकन नागरिक गिरफ्तार, सूरजपुर पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने पकड़ा
दनकौर पुलिस ने हरियाणा शराब में यूपी का लेबल बदलकर बेचने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
ईनामी हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश
मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
महिला के साथ होटल में बलात्कार
16वीं मंजिल से गिरकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत 
वांटेड ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सालों से ढूंढ रही थी पुलिस
सवा दो साल बाद हुआ खुलासा, पति की हत्यारिन निकली पत्नी
मोटा मुनाफा का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने सवा करोड़ रूपया ठगा
दादरी पुलिस ने शातिर बाइक लूटेरों को किया गिरफ्तार