चुनाव का बिगुल फूंका, जानिए असम, बंगाल समेत इन पांच राज्यों में कब होगा चुनाव
*ब्रेकिंग-*
*पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेंस जारी।*
*बंगाल की 294, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126 और पुड्डुचेरी की 30 सीटों के लिए चुनाव की तारीख़ों का ऐलान।*
असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। नामांकन की अंतिम तारीख नौ मार्च और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 10 मार्च रहेगी। दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को 39 सीटों पर होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 17 मार्च रखी गई है। तीसरे चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर मतदान होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 19 मार्च और नामांकन वापसी 22 मार्च तक होगी।
Ⓜ️✍️पूड्डुचेरी में एक ही चरण में होंगे चुनाव.
6 अप्रैल को डाले जाएँगे वोट.
2 मई को होगी वोटों की गिनती.
*Ⓜ️✍️बंगाल में 8 चरणों में होंगे मतदान, बंगाल में पहले चरण का मतदान 7 मार्च को होगा*
Ⓜ️✍️केरल में 140 सीटों पर एक ही चरण में होंगे विधानसभा चुनाव.
6 अप्रैल को डाले जाएँगे वोट. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
Ⓜ️✍️केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे: सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त
Ⓜ️✍️तमिलनाडु की सभी सीटों पर एक ही चरण में डाले जाएँगे वोट. 6 अप्रैल को डाले जाएँगे वोट. 2 मई को होगी वोटों की गिनती.
Ⓜ️✍️असम में 2016 विधानसभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी। तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी: सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त
Ⓜ️✍️असम में तीन चरण में चुनाव होंगे.
47 सीट पर पहले चरण में वोटिंग.
27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग.
दूसरे चरण में 39 सीट पर वोटिंग.
1 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग.
तीसरे चरण में 40 सीट पर वोटिंग.
6 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग.
2 मई को वोटों की गिनती
Ⓜ️✍️पश्चिम बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे.
पहला चरण – 27 मार्च
दूसरा चरण – 1 अप्रैल
तीसरा चरण – 6 अप्रैल
चौथा चरण – 10 अप्रैल
पाँचवाँ चरण – 17 अप्रैल
छठा चरण – 22 अप्रैल
सातवाँ चरण – 26 अप्रैल
आठवाँ चरण – 29 अप्रैल
वोटों की गिनती 2 मई को होगी.