अयोध्या: मन्दिर के बाद अब मस्जिद का नक्शा तैयार
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के बारे में तो आपने सुना ही होगा…राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहा है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे मस्जिद निर्माण के बारे में यह वही मस्जिद है जिसको लेकर एक दो साल या सौ नहीं बल्कि 500 सालों से संघर्ष हो रहा था…2019 में सुप्रीप कोर्ट का फैसला आया और मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन अयोध्या के धन्नीपुर गांव में संरक्षित की गई..अब इस गांव में मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है जिसका डिजाइन लखनऊ के इंडो इस्लामिक कल्चर ने एक अहम बैठक में लॉच कर दिया है…इस बैठक में मस्जिद निर्माण को लेकर तमाम जानकारियां दी गई.
यह तस्वीरें जो आप देख रहे हैं यह वही ऐतिहासिक मस्जिद की रूपरेखा है जिसकी बाट जोहते जोहते कई पीढ़ीयां गुजर गईं….दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड को 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए मुहैया कराई गई थी. जिसमें जल्द ही मस्जिद निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा… जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
धन्नीपुर में बनने वाली इस मस्जिद में आधुनिकता की झलक देखी जा सकती है यह विशाल और खूबसूरत मस्जिद देश के बाकी मस्जिदों से एकदम अलग है…. खाड़ी देशों में बनने वाली मस्जिदों की तर्ज पर इस मस्जिद में गुंबद नहीं होगा… मस्जिद के साथ ही एक अस्पताल भी बनाया जाएगा जिसका डिजाइन और आर्किटेक्ट जामिया इस्लामिया के प्रोफेसर ने तैयार किया है इसमें एक लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन और रिसर्च सेंटर की सुविधाएं होंगी. इसके अलावा यहां एक म्यूजियम का भी निर्माण किया जाएगा जो अंडरग्राउंड बनाया जाएगा….