ग्रेनो प्राधिकरण में 6 परसेंट प्लाट को लेकर बड़ा खेल, अफसर प्रबंधक समेत आठ पर मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा ;₹: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात 8 अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज प्रबंधक समेत आठ के खिलाफ सूरजपुर थाने में किया गया मुकदमा दर्ज . साकीपुर में 6 परसेंट प्लॉट को लेकर किया गया बड़ा खेल मामले पर पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर कराया मुकदमा दर्ज मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मचा हड़कंप
ग्रेनो प्राधिकरण 20 साल से किसान को दौड़ाता रहा,2 मैनेजरों ने मिलकर किसान के 6% आबादी के प्लाट में कर दिया खेल,अब मैनेजर कैलाश भाटी,असिस्टेंट संजीव शर्मा,पूर्व मैनेजर अरविंद मोहन पर दर्ज कराई गई FIR, अफसरों समेत 8 पर दर्ज हुई FIR,
कल भी सुथयन में मुआवजे को लेकर एक पूर्व अफसर रविन्द्र तोगड़ पर दर्ज हो चुकी है FIR, शासन सख्त है लेकिन आज भी प्राधिकरण में रिश्वतखोर अफसरों का जमावड़ा है किसी न किसी तरह से वरिष्ठ अफसर ऐसे दागी अफसरों को बचा लेते है अब देखना है सूरजपुर पुलिस कुछ कार्यवाही करती है या फिर हर बार की तरह इस बार भी नतीजा सिफर होता है।