मुठभेड के दौरान फरार हुए दो बदमाशों को कासना पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के साकीपुर गोलचक्कर पर गुरूवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार किये गए थे वहीँ दो फरार हो गए थे। आज कसना पुलिस ने दोनों फरार बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से दो तमंचे और कई जगहों से की गई लूट की रकम बरामद किया गया है ।
बता दें गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच चले एक घंटे की मुठभेड के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार दो बदमाशों को कासना कोतवाली पुलिस ने एटीएस सेासाइटी के निकट गोलचक्कर से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया हैं।
आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ग्रामीण सुनीति ने बताया दोनों आरोपी के खिलाफ पांच थानों में लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। पकडे गए बदमाशों की पहचान रोहित और सोनू उर्फ गोविंद के रूप में हुई । गुरुवार को मुठभेड़ में घायल हुए एक बदमाश विकास के पिता दिल्ली पुलिस में दारोगा हैं। पांचों बदमाश शातिर किस्म के हैं।
एसपी देहात सुनीति ने बताया कि घायल बदमाशों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के विभिन्न पांच थानों में लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।