VARANASI: महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना बनारस का ये पेट्रोल पंप
इंडियन ऑयल का बनारस में पहली बार पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल पंप शुरू हुआ है। महिला सशक्तीकरण के तहत बाबतपुर रोड स्थित अजय ऑटोमोबाइल्स पर यह पहल हुई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (विपणन) गुरमीत सिंह एवं कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने इसका शुभारंभ किया। पेट्रोल पंप पर सैनिटेरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं पिंक आईलैण्ड का उद्घाटन भी किया गया। इसका शुभारंभ गुरमीत सिंह की पत्नी बलजीत कौर व डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य की पत्नी आलोका भट्टाचार्य ने किया।
गुरमीत सिंह ने कहा कि स्त्री शक्ति के बढ़ते कदमों को और मजबूत करने की दिशा में पेट्रोल पंप महिलाओं को समर्पित किया गया है। उन्होंने पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं उपस्थित महिला ग्राहकों को सम्मानित किया। गुरमीत सिंह ने स्पिन एंड विन बिक्री अभियान का शुभारंभ किया। यह सेवा जिले के 18 पेट्रोल पंपों पर लागू है। इसमें चार पहिया वाहनों में 1000 रुपए व दो पहिया वाहनों में 300 रुपए या अधिक मूल्य के पेट्रोल की खरीद पर ग्राहकों को मौके पर ही उपहार जीतने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना 31 मार्च 2021 तक चलेगी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (खुदरा बिक्री) सुब्रतकर व अमित चौधरी, सीडीआरएसएम वाराणसी दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक (खुदरा बिक्री) सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।