एक मार्च से चलेंगी लोकल ट्रेन्स, जानें किन किन स्टेशनों पे रुकेंगी ये ट्रेन्स

रेलवे लोकल ट्रेनों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा कर रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक मार्च से मथुरा-गाजियाबाद, हाथरस-दिल्ली जंक्शन व अलीगढ़-नई दिल्ली के बीच अनारक्षित मेल /एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकटों की बुकिंग भी शुरू करने का निर्णय लिया है।
अनारक्षित ट्रेन संख्या 04419/04420 मथुरा-गाजियाबाद-मथुरा के बीच एक मार्च से चलेगी। ट्रेन संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 5:45 बजे चलेगी व उसी दिन सुबह 10:05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी में 04420 गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू गाजियाबाद से शाम 4:05 बजे चलेगी व रात के 8:40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भूतेश्वर, वृंदावन रोड, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावटी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, दिल्ली सदर बाजार, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली शाहदरा जंक्शन, विवेक विहार और साहिबाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 

इसी तरह ट्रेन संख्या 04417/04418 हाथरस-दिल्ली जंक्शन-हाथरस के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04417 हाथरस-दिल्ली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू 1 मार्च से प्रतिदिन हाथरस से सुबह 6:10 बजे चलेगी और इसी दिन सुबह 10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04418 दिल्ली जंक्शन-हाथरस अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू दिल्ली जंक्शन से शाम 5:55 बजे चलेगी व रात 9:20 बजे हाथरस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला , वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार, दिल्ली शाहदरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

एक अन्य अनारक्षित ट्रेन 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्ली-अलीगढ़ के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04415 अलीगढ़-नई दिल्ली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू अलीगढ़ से सुबह 6:20 बजे चलेगी व सुबह 9:25 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी  में 04414 नई दिल्ली जंक्शन-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू नई दिल्ली जंक्शन से शाम 6:20 बजे चलेगी व रात के 9:10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज व शिवाजी ब्रिज, स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा रेलवे ने एक मार्च से ट्रेन संख्या 04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल 1 मार्च से व 2 मार्च से  ट्रेन संख्या 04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस चलाने का भी निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04101/.04102 प्रयागराज संगम-कानपुर प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल 26 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच चलाने का निर्णय लिया है। मार्ग में यह ट्रेन उन्नाव, बीघापुर, रघुराज सिंह, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊँचाहार, गढी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लाल गोपालगंज, फाफामऊ और प्रयाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

यह भी देखे:-

सेक्टर पी 3 की सुध लेने वाला कोई नहीं
COVID 19 : जानिए आज क्या रहा गौतमबुद्ध नगर का रिपोर्ट
किसान आंदोलन के बीच केंद्र का फैसला- खरीफ फसलों पर MSP 50% तक बढ़ाई गई, तिल पर सबसे अधिक 452 रूपए प्...
Interview: 'साइलेंस' के साथ धमाकेदार वापसी से ख़ुश प्राची देसाई बोलीं- 'मनोज बाजपेयी के साथ एक फ़िल्...
Greater Noida:उपचुनाव में जीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन ने नोएडा के श्‍योरान इंटरनेशनल स्‍कूल में ‘फैमिलिएराइजेशन ट्रिप’ का आयोजन किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की 9 राज्यों/UTs के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक, ब्लैक फंगस व म्यूटेंट...
गर्मजोशी के साथ हुआ 22वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2018 का समापन
भूमि पूजन की वर्षगांठ: मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन, आरती कर लिया आशीर्वाद
सीबीएसई 12 वीं के नतीजे घोषित, जानिए ग्रेटर नोएडा में किस स्कूल का क्या रहा परिणाम, कौन बना टॉपर
कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अब भारत बताएगा दुनिया में कहां, कितना लोकतंत्र, फ्रीडम इंडेक्स और वर्ल्ड डेमोक्रेसी रिपोर्ट लाने की ...
विश्व पृथ्वी दिवस  : कोरोना काल में धरा दिवस पर किया पौधारोपण
जीएसटी पंजीकरण के लिए वाणिज्यिक विभाग ने लगाया शिविर, जानिए schedule
जीएल बजाज : ‘‘पालिथिन हटाओ-ग्रेटर नोएडा बचाओ’’ संकल्प के तहत मेराथन का आयोजन
India China Tension: भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता आज