पुलिस एनकाउंटर में तीन बदमाश घायल, सिगरेट गोदाम में डाला था डाका
थाना बीटा 2 क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़। तीन बदमाशों को गोली लगी तीनों घायल हुए। इनके अतिरिक्त दो बाल अपचारी टाटा कंपनी की टाटा एस( छोटा हाथी) गाड़ी में बैठे हुए मिले जिन्हें बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा अपने संरक्षण में लिया गया। घायलो को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
24/25 फरवरी की रात्रि में साइट 4 में ITC के गो डाउन में हुई डकैती में लूटी गई टाटा एस गाड़ी, लूटे गए 14 सिगरेट के कार्टन( कीमती 1400000),3 तमंचे,एक चाकू ,कारतूस बरामद।कपिल पुत्र नरेश ,इसी कंपनी में काम कर चुका है और उसी के गांव के रोहित पुत्र सीलेंद्र ठाकुर व रोहित पुत्र गंगाराम ये तीनों घायल हुए है और घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले है। दो बाल अपचारी मथुरापुर गांव के रहने वाले हैं।