नवरत्न फाउंडेशन के सहयोग से हिमालय प्राईड सोसायटी में दो दिवसीय योग शिविर संपन्न
ग्रेटर नोएडा : हिमालय प्राईड सोसायटी नोएडा एक्सटेंशन में दो दिवसीय योग शिविर नवरत्न फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। योग शिविर का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर के सुपुत्र दीपक नागर के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सोसायटी वासियों की उपस्थिति में दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं संचालक योगीराज करण देव के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम कराया गया। शिविर में सोसायटी के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम में मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रबंधक ईश्वर भाटी , कुमार सौरभ , रविंद्र योगी, घनश्याम पुष्प , रविंद्र बसोया, ललित शर्मा, सत्यवीर विश्वकर्मा तथा सोसाइटी संयोजक समिति के सदस्य प्रवीण श्रीवास्तव, तुषार मिश्रा , अंशुल शर्मा , रविंद्र शर्मा ,आशुतोष मिश्रा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ साहित्यकार मोहन द्विवेदी के काव्य पाठ ने भी सभी उपस्थित सदस्यों को खूब गुदगुदाया।