सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में हुआ काव्य सम्मेलन का आयोजन
दादरी कटरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकैडमी में काव्य पाठ का आयोजन हुआ स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया स्कूल में छठी से आठवीं के बच्चों का कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। सम्मेलन में सभी बच्चों द्वारा अपनी अपनी कविता पाठ का प्रस्तुतिकरण किया गया। हिंदी की अध्यापिका राखी बैंसला वह रीता सिंह को जज के रूप में रहे। बच्चों को उनकी यूनिफार्म एक्सप्रेशन व प्रस्तुतीकरण के हिसाब से अंक दिए गए। कक्षा छठी से प्रथम स्थान विशेष, द्वितीय तुलसी भाटी, व तृतीय स्थान पर कैफ मलिक रहे। कक्षा सात से तन्वी, तनु चौहान व आयुष पांडे रहे। आठवी क्लास से समउज्जवल दिव्यांश व मानवीय चंदेल प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी विजयी बच्चों को बधाई दी व सम्मानित किया। बाकी सभी बच्चों को बताया कि वे निराश न हो और आगे और तैयारी करें जिससे आप भी सम्मानित हो सके। इस दौरान सभी बच्चे व अध्यापक गण मौजूद रहे।