गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए करते थे एटीएम फ्रॉड, पुलिस ने पकड़ा
गौतम बुद्ध नगर जनपद के थाना सै0 24 मे पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा। ये लोगों से उनका एटीएम कार्ड लेकर और कार्ड बदलकर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक ऑटो, अलग अलग बैंकों के 70 एटीएम कार्ड 2 मोबाइल फ़ोन और 2 हजार नगदी बरामद किया। पुलिस के अनुसार ये चारों बदमाश लोगों से एटीएम कार्ड लेते थे और अपना एटीएम उनको दे देते थे और उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते थे , इनका एक साथी ग्राहक का एटीएम पिन देख लेता था। ये बदमाश यूट्यूब पे एटीएम से कार्ड बदलने की वीडियो देखते थे। सभी अभियुक्त अनपढ है। अभियुक्त घटना करने के लिये हमेशा 01 आटो मे सवार होकर एटीएम पर पहुँचते थे तथा जिन एटीएम पर गार्ड नही रहता है और जिस एटीएम पर कोई बुजर्ग व्यक्ति पैसा निकालने के लिये रहता था उसी एटीएम को विशेष रुप से अपना निशाना बनाते हैं।
★ एटीएम पर पैसा निकालने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियाः-
1-एटीएम मे जब प्रवेश करे तो पहले से कोई अन्य व्यक्ति वहाँ मौजूद न हो।
2-अपना एटीएम पिनकोड किसी के साथ शेयर न करे।
3-एटीएम मशीन से पैसा निकालने के बाद Cancel अवश्य करे।
4-जिन एटीएम पर गार्ड न हो उससे पैसा निकालने से बचे।
5-एटीएम के अन्दर जाने के बाद एटीएम मशीन को देख ले कि कोई अन्य डिवाइस मशीन मे न लगी हो।