दोषसिद्ध कैदियों के हित मे विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला कारागार में बैठक
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला कारागार में निरुद्ध दोषसिद्ध बंदियों के हितार्थ आयोजित हुई बैठक। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं श्री विशेष शर्मा, जनपद न्यायाधीश गौतम बुध नगर के दिशा निर्देशन में दिनांक 22 फरवरी 2021 को जिला कारागार लुक सर गौतम बुध नगर में बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता श्री सुशील कुमार सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर द्वारा की गई। उक्त बैठक मैं मुख्यतःजिला कारागार में निरुद्ध दोषसिद्ध बंदियों की जेल अपील एवं अन्य संबंधित कार्रवाई पर चर्चा की गई तथा संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उक्त बैठक में श्री सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,श्री भीमसेन अधीक्षक जिला कारागार व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।