ऑक्सफोर्ड स्पोर्ट्स अकादमी ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट
ग्रेटर नोएडा: N.T.P.C. दादरी के द्वारा मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में सीनियर बालक वर्ग के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की अनेक टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के ऑक्सफोर्ड स्पोर्ट्स अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया ।
कोच सुभाष नागर एवं कपिल नागर ने बताया कि उनकी टीम ने फाइनल में फौजी क्लब को 30 – 25 के स्कोर से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाडी शिव नागर ने बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर का खिताब जीता।
विद्यालय के चेयरमैन श्री राकेश भाटी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती नूतन भाटी और प्रधानाचार्य श्रीमती नीना खोकर ने अकादमी की इस सफलता पर कोच और खिलाडियों को बधाई दी।