ऑक्सफोर्ड ग्रीन में विनीता कसाना का हुआ स्वागत
ग्रेटर नोएडा। आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में शनिवार को नव नियुक्त सहायक कमिश्नर विनीता कसाना का समारोह में सम्मानित किया गया।रामपुर फतेहपुर निवासी विनीता कसाना, जिन्हें हाल ही में सहायक कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की ही छात्रा रही है। उन्होंने कक्षा-एक से कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल से ही प्राप्त की है। इस अवसर पर विनीता कसाना ने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं वहां तक पहुंचने में आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि इसके विद्यार्थी प्रशासनिक सेवा में उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। सहायक कमिश्नर विनीता कसाना के अलावा पिंकी पवार ने लेफ्टिनेन्ट पद पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर चैयरमैन राकेश कुमार, प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी एवं उप प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने विनीता कसाना को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।