एसीपी ने आधा दर्जन गाँवो मे लगाई चौपाल,लोगों की सुनी समस्या
पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय हुई पुलिस, एसीपी ने आधा दर्जन गाँवो मे लगाई चौपाल
बिलासपुर(खालिद सैफी):पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। गांव-गांव जाकर पुलिस चौपाल लगा रही है। लोगों से संपर्क बढ़ाने के साथ ही डिजिटल वालेंटियरों को सक्रिय किया जा रहा है।पंचायत चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा एसीपी थर्ड ब्रजनंदन राय ने पुलिस टीम के साथ दनकौर एरिया के चिती ,नगला, राजपुर खुर्द सहित आधा दर्जन गाँवो में चौपाल लगाई। पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं पूछी।वही एसीपी ने मतदान केंद्र पर ही जनता की मीटिंग कर चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।इस मौके पर मंंडी श्याम नगर चौकी प्रभारी संजय चौधरी,एसएसआई फिरोज खान,धर्मन्द्र प्रधान,राजकुमार बीडीसी, सतीश नंबरदार, सोनू,मोहित,गोपाल,राजू,अंकित सहित आदि लोग मौजूद रहे।