मिहिर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहताश चौधरी का जोरदार स्वागत
ग्रेटर नोएडा : आज दनकौर क्षेत्र के गुनपुरा गांव में मिहिर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहताश चौधरी व मिहिर सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत हुआ माननीय रोहताश चौधरी जी ने क्षेत्र के सभी सम्मानित बुजुर्गों और नौजवानों का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्होंने मिहिर सेना पार्टी से जुड़ने के लिए अपील की और 24 तारीख को सम्राट मिहिर भोज पार्क पर एकत्रित होने की अपील की जिससे कि जेवर में बन रहे एयरपोर्ट की मांग को और अधिक बल मिले प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा ने बताया की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र नागर जी के निर्देशानुसार आज मिहिर सेना के कार्यकर्ताओं ने रेड रिबन कैंपेन चलाया गांव गुनपुरा जगनपुर अट्टा दनकौर आदि गानों में लोगों को रेड रिबन कैंपेन के बारे में बताया की मिहिर सेना पार्टी सरकार और किसानों के बीच मध्यस्था कराने का कार्य करने जा रही है अगर आप सम्मानित क्षेत्रवासी भी इस बात से सहमत हैं की किसानों को सरकार को समय देना चाहिए तो आप लोग रेड रिबन बंधवा कर मिहिर सेना की इस मुहिम का समर्थन करें सभी लोगों ने अपनी सहमति दी और मिहिर सेना को इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि आपने राजनीति ना करके देश हित में बहुत अच्छा कदम उठाया है इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष खालिद अली उर्फ भूरे खान भगवत टाइगर एडवोकेट डीके शर्मा धनेश गुर्जर दादरी विधानसभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जेपी यादव दादरी विधानसभा महासचिव मनीष नागर रविचौधरी हरवीर भाटी मेंबर नगर प्रधान बलराज नेताजी जगता जी बले नेताजी जी अजब अजब सिंह केसराम ठेकेदार पप्पन शर्मा भूपेंद्र भगत जी रहीस अट्टा बृजेश नागर डेरी सतेंद्र नागर फरमान फिरोज खान अब्दुल आदि उपस्थित रहे