खेरली मोड़ पर ट्रक पलटने से लगा लम्बा जाम, यात्री परेशान
ग्रेटर नोएडा । दनकौर क्षेत्र की खेरली नहर के पुल पर आज सुबह ट्रक पलटने से लम्बा जाम लग गया। जिस कारण लोगों को भारी परशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक खेरली मोड़ दनकौर- सिकंदराबाद मार्ग पर नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते पर पर पड़ता है और व्यस्तम मार्ग माना जाता है। इस मार्ग से अलीगढ़,जेवर, सिकंदराबाद, दनकौर, बिलासपुर की ओर से नोएडा दिल्ली जाने वाले हज़ारों वाहन गुजरते हैं।
बता दें जब से सिकंदराबाद से आगे टोल टैक्स लगना शुरू हुआ है तब से इस मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ी है। ट्रकों की बड़ी लंबी लंबी लाइन अब इस मार्ग पर देखने को मिल रही है। ट्रक के पलटने से लगे जाम के कारण वाहनों की नहर से खेरली तक और नहर से गिरधरपुर तक लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी. जाम लगने के कारण दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी और दोपहिया वाहन गांव के रास्तों से निकल रहे थे।