शराबियों का अड्डा बन चुका है, सेक्टर बीटा 1 में बना थीम पार्क
सेक्टर बीटा वन में बने थीम पार्क की बदहाली के संदर्भ में हरेंद्र भाटी समाज सेवी ने बताया ये पार्क जापानी पार्क सेक्टर के नाम से जाना जाता है ये पार्क सेक्टर बीटा वन ए ब्लॉक में बना हुआ है।

अब इस पार्क की तरफ़ प्राधिकरण उद्यान विभाग के अधिकारियों का ध्यान क्यों नहीं हैं इस पार्क में इतनी गंदगी पड़ी हुई है कि यहाँ पर कोई बैठ भी नहीं सकता मुझे लगता है पार्क में बहुत ज़्यादा बदबू आ रही हैं।अब ये पार्क शराबियों का अड्डा बन चुका है जगह जगह शराब की बोतलें भी पड़ी हुई है। प्राधिकरण व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
हरेंद्र भाटी ने कहा मेरा सुझाव है इस समस्या के समाधान करने के लिए पार्क के आस पास में जो कैंटीन व बीटा प्लाज़ा बना हुआ है उनके द्वारा अभी इस पार्क में गंदगी फैलायी जाती है क्यों की बीटा प्लाज़ा के सभी कर्मचारी यहाँ पर बैठकर खाना खाते हैं। इन पर रोक लगनी चाहिए।