आज प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर अबूल हसन सिद्दीकी जी की स्मृति मे अनुप्रयुक्त गणित विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं आई एस आई ए एम के संयुक्त तत्वावधान में एन्त्रोपि सॉल्यूशन्स फ़ोर हाईपर्बोलिक कन्जर्वेशन लाज विषय पर एक वेबिनार का आनलाइन आयोजन किया गया।
आज प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर अबूल हसन सिद्दीकी जी की स्मृति मे अनुप्रयुक्त गणित विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं आई एस आई ए एम के संयुक्त तत्वावधान में एन्त्रोपि सॉल्यूशन्स फ़ोर हाईपर्बोलिक कन्जर्वेशन लाज विषय पर एक वेबिनार का आनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ हुई ।
वेबिनार के आरम्भ में डीन एवं प्रोफेसर एन पी मलकानीया जी ने स्वागत भाषण के माध्यम से मुख्य वक्ता व सभी अतिथियों का स्वागत किया। उसके कार्यक्रम के संयोजक ड़ाँ सुशील कुमार जी ने वेबिनार के मुख्य वक्ता का सभी से परिचय कराया
कार्यक्रम का संचालन वेबिनार की संयोजिका ड़ाँ पेमी मनचंदा जी, सेक्रेट्री (आई एस आई ए एम ) एवं रिटायर्ड प्रोफेसर( जी एन डी विश्विद्यालय अमृतसर ) ने किया।
वेबिनार के मुख्य वक़्ता के रूप में महान गणितज्ञ व विश्व प्रसिद्ध डॉ जी डी विरप्पा गोव्डा , टी आई एफ आर, सेन्टर फ़ोर अप्लिकेबल मैथमिटिक्श, बंगलूरू ने अपने व्याख्यान में विस्तार से चर्चा की । उन्होने कन्जर्वेशन लाज औफ पार्सिअल डिफ्रेंशिएल एक़वसन्ं के बेसिक्स पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
अंत में कुछ शिक्षको ने सिद्धिकी सर जुडी अविस्मरणीय यादो को सभी के साथ साझा किया । प्रोफेसर आर एन लोजि, फ्रांस का द्वारा भेजा संदेश भी पढा गाय।
इस वेबिनार में बी एस सी, एम एस सी के विद्यार्थियो व शिक्षको ने भाग लिया।
जिसमे मुख्यतः ड़ाँ मनोज कुमार, ड़ाँ अनिल कुमार , बीआईटीएस गोआ, प्रोफेसर आर सी सिंह, शारदा विश्वविद्यालय, प्रोफेसर मुकेश कुमार एम एन आई टी जयपुर, एव गणित विभाग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के अंत में ड़ाँ अमित अवस्थी जी विभागाध्यक्ष गणित विभाग जी बी यू ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।