योगी बनो उपयोगी बनो सहयोगी बनो : आचार्य अशोकानंद जी महाराज
ग्रेटर नोएडा : श्री मोहन मन्दिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम में आज दिनांक 17 फ़रवरी 2021 शुभ दिवस बुद्धवार में विशेष संस्कार शाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्वहित एवं सर्वसमाज के लिए मनुष्य के हिर्दय में कुछ अच्छा करने की सोच जाग्रत हो। आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा की प्रत्येक प्राणी में सद्भावना जागृति हो जिससे मानवमात्र प्रेम पूर्वक जीवन की कला से पूर्ण होकर जीवन की यात्रा पूर्ण कर सकें.
हम सभी को राष्ट्र निर्माण व समाज के लिए सच्ची सेवा की सोच पैदा करनी है।
आचार्य श्री जितेन्द्र नारायण शुक्ला जी एवं पंडित अखिलेश शास्त्री जी ने संस्कार और संस्कृति के विषय में विशेष व्याख्यान किया.
ट्रस्ट के माध्यम से सफलता पूर्वक सेवा भाव का हर कार्य किया जा रहा है।
उचित उद्देश्य को लेकर चले तो सफलता अवश्य मिलेगी.
हम सभी के प्रयास से बदलाव जरुर आयेगा समाज में कुछ अच्छा करने के लिए।
इस मौक़े पर ज़िला बिजनौर,मुरादाबाद, अमरोहा एवं दिल्ली से बहुत संख्या में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य बिसरख धाम आश्रम पधारें सभी ने हरि दर्शन कर हरि कृपा प्राप्त की और महाराज का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर नवीन सदस्यों को मनोनीत किया गया सभी को सेवा का संकल्प दिलवाया गया। श्री मोहन मन्दिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।