कमिश्नरी द्वारा ग्रामीणों के साथ भेदभाव की शिकायत, नोवरा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया विधायक श्री पंकज सिंह को पत्र

नॉएडा – नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह से मिला और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक शिकायती पत्र उन्हें सौंपा , इस दौरान विधायक से बातचीत के दौरान नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा के जिस प्रकार नॉएडा प्राधिकरण यहाँ के 81 गाँवों के निवासियों के साथ दोयम दर्ज़े का व्यव्हार एवं भेदभाव करता था उसी तरह अब कमिश्नरी भी करने लगी है , समाज किसी भी सरकारी संस्था के निर्माण की इजाज़त इसलिए ही देता है के वह उनके हित का कार्य करेगी ,और कमिश्नरी ने कुछ बेहद अच्छे कार्य किये भी हैं , जिसमें नोवरा जैसी ग्रामीण संस्थाओं ने उनका साथ भी देने का प्रयास किया है चाहे वह डिपार्टमेंट को कोरोना काल के दौरान मास्क एवं सैनीटाइज़र दान देना हो या लॉक डाउन में साथ देना हो , लेकिन सीनियर पुलिस अधिकारीयों जिनमें कमिश्नर श्री अलोक सिंह समेत आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं ,वह जाने अनजाने में ग्रामीणों को समय न देकर भेदभाव कर रहे हैं , शहरी आरडब्लू ए हों या अन्य संस्थाएं , या चाहे इंडस्ट्री एसोसिएशन या आरडब्लूए के ऑफिस में जाकर मीटिंग की बात हो , इन अधिकारीयों के पास समय ही समय है , यहाँ तक की उन्हें कमिश्नरी के कार्यक्रमों तक में बुलाया जाता है , शहरी संस्थाओं का इन अधिकारीयों के साथ सीधा वार्तालाप भी है जो अच्छी बात भी है लेकिन ग्रामीणों को जब ज़रूरत पड़ती है तो कई कई घंटे उनके ऑफिस के बाहर चक्कर लगाने पड़ते हैं , नोवरा द्वारा स्वयं सामाजिक कार्यों के लिए दो बार कई कई घंटे इनके ऑफिस के चक्कर लगाने पर भी मुलाकात नहीं हो पाई। ग्रामीणों के साथ संवाद की मांग भी कई बार अनसुनी की गई है। संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर ‘बजरंगी ‘ ने आगे कहा के ग्रामीण संस्थाओं को और ग्रामीणों को यथोचित सम्मान मिलना आवश्यक है जो इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि वह ऐसी कड़ी साबित हो सकते हैं जो यहाँ की संस्कृति के धागे को बचाये रखने में और कानून की हर तरह मदद करने में सक्षम हैं , कई बार अधीनस्त अधिकारीयों द्वारा जांच में खामी , भ्रस्टाचार , झूठे केस एवं पारिवारिक मसलों में सीनियर अधिकारीयों से मिलना आवश्यक हो जाता है , हाल ही में शाहपुर गाँव की एक घटना हो , रोहिल्लापुर में एक झूठा केस दायर होने की बात हो या भंगेल में गलत जांच की बात हो या फिर एक कंपनी से पुलिस के दरोगा आदि द्वारा घूस लेने का केस हो , यह बात बड़े अधिकारीयों तक संस्थाओं द्वारा आसानी से पहुंचाई जा सकती हैं जिससे इन्साफ मिल सकता है और ऐसे में यदि एक भी इंसान झूठे केस में जेल जाने से बच जाता है या तो यह कमिश्नरी की जीत होगी,संविधान की जीत होगी , इसके आलावा कम्युनिटी पोलिसिंग हो या ग्रामीण संवाद ,इन सबमें ग्रामीण संस्थाएं कमिश्नरी का साथ देने को तैयार हैं, राम राज्य की परिकल्पना ग्रामीणों के साथ के बिना अधूरी है।

इस दौरान क्षेत्र के जाने माने पत्रकार और चौड़ा गाँव के निवासी श्री विनोद शर्मा भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने और चौड़ा का एक किस्सा बताकर विधायक श्री पंकज सिंह का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ यह भेदभाव सच में है और इससे यहाँ के ग्रामीणों में भारी रोष है।

इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं श्री विकास अवाना मौजूद रहे , विधायक श्री पंकज सिंह ने आश्वासन दिया की वह इन बातों को मुख्यम्नत्री तक पहुचायेंगे और स्वयं भी पुलिस कमिश्नर से बात करेंगे।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा-3 के साई अक्षरधाम मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा "श्री कृष्ण जन्मोत्सव"
मौत को दावत दे रहा पुल विभाग कर रहा इंतजार
सुबह सैर करने वाली युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे बाइक सवार
कोरोना का कहर: एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की हुई मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किया खुदकुशी
समाजवादी पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में बोले सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर , भाजपा ने देश को किय...
Blue Light Effect on Skin: 60 मिनट तक मोबाइल की ब्लू लाइट के संपर्क में रहेंगे तो जल्दी बूढ़े हो जाए...
फैम टूर : महाशिवरात्रि पर काशी आ रहे हैं देशभर के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन को मिलेगी संजीवनी
Mirzapur Season 3: लो जी हो गया अनाउंसमेंट! ‘गोलू गुप्ता’ ने शेयर किए मिर्जापुर सीज़न 3 के पोस्टर
बुलंदशहर: इंस्पेक्टर की हत्या का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में 16वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य क...
एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर से कि 7 लाख की लूट
शारदा के छात्रों से रूबरू हुए बिग बॉस के विजेता आशुतोष कौशिक
ऐतिहासिक बाराही मेला: जोंटी जमालपुर और आकाश जमालपुर ने जीतीं 11-11 हज़ार की कुश्तियां
मई और जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराएगी सरकार
पंजाब के माेगा में Airforce का मिग-21 विमान गिरा, धमाके के साथ लगी आग, पायलट की मौत