वाराणसी : यूपी का पहला ट्रांसजेंडर शौचालय खुला वाराणसी मे, सलमान चौधरी को बनें स्वच्छता दूत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की साफ-सफाई में किन्नरों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का उद्घाटन मंगलवार को महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कमच्छा इलाके में ये शौचालय बनाया गया है। इस दौरान किन्नर समाज के सलमान चौधरी स्वच्छता दूत भी बनाए गए।
महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि समाज में ट्रांसजेंडरों को बराबरी का हक मिले इसके लिए वाराणसी नगर निगम लगातार प्रयासरत है। ट्रांसजेंडरों की परेशानी को देखते हुए शहर में चार और ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ऐसे जगहों को चुना जा रहा है जिन इलाकों में इनकी संख्या ज्यादा है।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि लंबे समय से शहर में ट्रांसजेंडरों के लिए सामुदायिक शौचालय की मांग थी। उनकी मांग को देखते हुए नगर निगम ने ये पहल की है और इसी के तहत वाराणसी में यूपी का पहला शौचालय बनाया गया है।
इस मौके पर नगर आयुक्त गौरांग राठी, पार्षद शीला भारद्वाज, किन्नर समुदाय की गुरू मां शहनाज, प्रभारी अधिकारी शौचालय शत्रुंजय कुमार, मुख्य अभियंता एसपी सिंह, डा.एनपी सिंह, रामसकल यादव, डा.अनुश्री श्रीवास्तव, नरसिंह दास आदि रहे।