श्री राधा स्काई गार्डन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मैनेजमेंट की अनदेखी, लापरवाही और गलत इरादो की बजह से हज़ारो निवासियों की जान को खतरा

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी, जोकि सेक्टर 16/बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है इसमें रहने वाले निवासियों का कहना है जिसमे श्री ग्रुप बिल्डर के द्वारा करीब 10 साल पहले प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन स्टार्ट करके भोले भाले खरीददारो को एक अच्छी सोसाइटी के तस्वीरें और 3D वीडियो दिखाकर उनके कड़ी मेहनत के पैसो को लूटना स्टार्ट किया था लेकिन जब कई साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर के द्वारा फ्लैट्स के हैंडओवर नहीं दिए गए तब जाकर करीब 3 साल पहले खरीददारो के काफी दवाब के बाद बिल्डर ने आधे अधूरे प्रोजेक्ट में आधे से ज्यादा सुविधाओं और सर्विसेज (क्लब, स्विमिंग पूल, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन और डिटैक्टर सिस्टम, कार पार्किंग, लिफ्ट, आदि) के बिना खरीददारों की मजबूरिओ का फायदा उठाकर फ्लैट्स के हैंडओवर देना स्टार्ट कर दिया था

लेकिन आज 3 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजूद बिल्डर ने उन सभी आधी अधूरी सुविधाओं और सर्विसेज के प्रति कोई भी ध्यान नहीं दिया और आज भी प्रोजेक्ट अधूरा और जैसे का तैसा है जिसमे न तो “क्लब हाउस हैंडओवर हुआ है, न ही स्विमिंग पूल तयार हुआ है, न ही जिम है, न ही सीसीटीवी कैमरे है, आधे से ज्यादा टावर्स में तो फायर फाइटिंग और डिटेक्टर के नाम पर सिर्फ हाईड्रेन्ट पाइप लगे हैं जोकि बिलकुल भी फंक्शनल स्टेज में नहीं है, और हाल फ़िलहाल पिछले कुछ महीनो में सोसाइटी के अंदर अलग-अलग टावर्स में आग लगने की अप्रिय घटनाओं की बजह से पूरी सोसाइटी के रेसिडेंट्स में एक डर का माहौल बना हुआ है

और हद तब हो गयी जब बिल्डर ने रेसिडेंट्स टावर्स की लिफ्ट्स का रखरखाव करना बंद कर दिया है और अब कई टावर्स की एक-एक लिफ्ट्स पिछले 15-20 दिनों से ख़राब होने के बाबजूद सही नहीं हो रही है जिस बजह से पूरा का पूरा भार एक लिफ्ट्स पे ही पड़ने लगा है जिससे वो भी लिफ्ट कभी भी ख़राब हो सकती है, जोकि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है क्योंकि जब कुछ रेसिडेंट्स ने लिफ्ट कंपनी कॉल सेंटर पे कॉल किया तो पता चला कि बिल्डर ने सालाना एएमसी का पेमेंट ही करना बंद कर दिया है जिससे बिल्डर के गलत इरादों का पता चलता है और इसी बजह से पुरे रेसिडेंट्स अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं

अब बिल्डर की अनदेखियों और गलत इरादों का आलम ये है कि 3 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजूद अभी तक रिज़र्व कार पार्किंग का आवंटन बिल्डर के द्वारा किसी भी रेसिडेंट्स को नहीं किया गया है क्योंकि आज 3 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजूद बेसमेंट कार पार्किंग एरिया *”टॉयलेट सीपेज वाटर एंड वेस्ट वाटर लीकेज की बजह से कार्य पूरा नहीं किया गया है और इसीलिए पुरे के पुरे बेसमेंट पार्किंग एरिया में सीपेज वाटर और वेस्ट वाटर का लीकेज हमेशा होता रहता, जिससे पूरा का पूरा बेसमेंट एरिया गंदे पानी से भरा पड़ा है और इसी बजह से सभी टावर्स के पिल्लर्स कमजोर होते जा रहे हैं जोकि किसी भी टावर्स के गिरने का मुख्य कारण होता है और ऐसा ही पिछले कुछ साल पहले शाहबेरी एरिया में हुआ था जिससे कई लोगो की जान भी चली गयी थी*

और इसी बजह से सभी रेसिडेंट्स डरे हुए हैं क्योंकि श्री ग्रुप बिल्डर की अनदेखियों की बजह से रेसिडेंट्स को उनके जान माल का खतरा है

सभी रेसिडेंट्स की काफी कोशिशों के बाबजूद बिल्डर न तो मिलने के लिए तैयार है और न है बचे हुए और पेंडिंग कार्यों को पूरा कराने की शुरुवात कर रहा है

यह भी देखे:-

दर्दनाक : ट्रक ने तीन को कुचला, दो की मौत
Summer Camp at Ryan Greater Noida
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
सरदार पटेल विद्यालय ने अपने स्थापना दिवस पर दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में खेल यूनिवर्सिटी: केजरीवाल बोले- हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हो रहा है, कर्णम मल्लेश्वरी हों...
केजरीवाल सरकार ने मजदूरों के Minimum Wage में की बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई सैलरी
शारदा विवि ने एमईएससी के साथ किया करार, दो नए कोर्स से उज्ज्वल होंगे छात्रों के भविष्य
भारतीय महिला टीम: इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज की बराबर, शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी
गलगोटिया विश्विद्यालय के सहयोग से सार्थक एडू-विज़न एक्सपो का आयोजन   
Monsoon Latest Update: समय से पहले पहुंचा मानसून, यूपी-बिहार में अलर्ट जारी
ऐस सिटी में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व, सूर्यदेव को अर्पित किया अर्घ्य
कंपनी में लगी आग में मजदूर की जलने से मौत
चूहों पर प्रभावी दिखी कोरोना वायरस की ओरल ड्रग, इंसानों पर चल रहा है अंतिम चरण का परीक्षण
कन्या विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी मेले का हुआ आयोजन
ट्रैफिक नियम और सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जीएल बजाज में जागरूकता कार्यशाला आयोजित