बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में सरस्वती पूजन, बच्चों ने की मां सरस्वती की वंदना
ग्रेटर नोएडा : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों ने मिलकर बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की पूजा और वंदना की कई गणमान्य अतिथियों ने भी उपस्थित होकर समारोह में चार चांद लगाये। संचालिका साधना सिन्हा ने बताया कि 4 साल पहले केवल 4 बच्चों के साथ इस सेन्टर की शुरुआत की गई थी और लगातार वैसे अभिभावकों से जिनके बच्चे स्कूलों में नहीं पड़ते उन्हें यहां भेजने के लिए बात की जाती रही उन्हें जागरूक किया जाता रहा और आज मां सरस्वती की कृपा से 55 बच्चे इस सेंटर पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
साधना सिन्हा ने कहा कुछ लोग इन मेधावी बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए आगे आ रहे हैं जिनका हम हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करते हैंं। मेरी मां सरस्वती से यही प्रार्थना है कि इन बच्चों को बड़े सपने देखने की लत लगा दे अगर यह बड़े सपने देखने लगे तो हम और आप जैसे लोग और मां सरस्वती स्वयं तथा पूरा ब्रह्मांड इनके सपनों को पूरा करने में इनका साथ देगा ऐसा मेरा विश्वास है।
आज के समारोह में समाजसेवी श्रीमती शशि कौशिक एवं पत्रकार एवं समाजसेवी रोहित प्रियदर्शन एवं खुशबू मैम का विशेष योगदान रहा।
सेंटर में पढ़ने वाले प्यारे बच्चों, अभिभावकों के अतिरिक्त इस पूजा में श्रीमती लता जी एवं उनके पुत्र, श्रीमती साधना गुप्ता, रोहित प्रियदर्शन, रोहित कुमार, डॉ अजय, डॉ.आरती ठाकुर, डॉ उज्जवल ठाकुर, डॉ कीर्ति, डॉ काजल, डॉ साकेत, डॉ आलोक, डॉ मोहित एवं हरितिमा कौशिक आदि सम्मिलित रहे।