बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ग्रेटर नोएडा की गंधर्व सोसायटी में मां शारदे के पूजन का कार्यक्रम हुआ।
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ग्रेटर नोएडा की गंधर्व सोसायटी में मां शारदे के पूजन का कार्यक्रम हुआ।जिसमे बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्पिता,इशिका ,पीहू,माही ने गायन प्रस्तुति के पश्चात अति सुन्दर नृत्य प्रस्तुति कर मां वीणा पाणी की आराधना की।कार्यक्रम का संचालन देश की सुप्रसिद्ध कवियत्री अंजलि शिशोदिया जी ने किया व मां शारदे की वंदना “वंदना हंस वाहिनी की शारदे ब्रह्मचारिणी की” “आदि शक्ति मात शारदे बस इतना सा वर दे।शब्द सृजन के भाव को मैया वन्देमातरम कर दे”प्रस्तुत कर मां सरस्वती की आराधना की। व अनेकों काव्य रचना जैसे”द्वार पर आए राम भक्त निधि समर्पण के लिए तू कर सहयोग गिलहरी सा राम मंदिर के लिए” जैसी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। सोसायटी की महिलाओ ने भजनों के माध्यम से मां सरस्वती को याद किया व सभी प्रतिभागियों ने पीले वस्त्र धारण किए थे।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआl