वाराणसी: राहुल गांधी चीन के एजेंट है- सांसद मनोज तिवारी ,सैनिक पीछे जा रहे तो सीने में दर्द क्यों
पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम शिवपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यक्रम धर्म संसद में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। सांसद ने राहुल गांधी को चीन का एजेंट बताते हुए पलटवार किया है।
कहा कि भारत-चीन सीमा से यदि चीन के सैनिक पीछे जा रहे हैं तो राहुल गांधी के सीने में दर्द क्यों हो रहा है। सोमवार को ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में धर्मसंसद के दौरान बातचीत के दौरान वह कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर थे। बता दें कि 12 फरवरी को राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान भारत-चीन विवाद पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उसी पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया है।