अपहरण व रिश्वत मांगने के आरोप साइबर थाने का कांस्टेबल समेत 2 गिरफ्तार, दारोगा समेत पाँच कांस्टेबल फरार

नोएडा । फेज-3 कोतवाली पुलिस ने फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी के तीन कर्मचारियों का अपहरण करने और सात लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गौतमबुध नगर सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में तैनात कांस्टेबल नितिन चौधरी और गाजियाबाद निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश, कांस्टेबल सुमित पावला, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल अतुल नागर व कांस्टेबल सुमित मंडार फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे जुटी हुई है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन दो आरोपियों में एक साइबर थाना में तैनात पुलिस का कांस्टेबल है, नितिन चौधरी है और दूसरा गाजियाबाद निवासी सोनू। इन इन दोनों को एसीपी और उनकी टीम ने नोएडा स्टेडियम के पास से उस समय गिरफ्तार किया। जब यह रिश्वत के 3 लाख रुपए लेने के लिए आए थे। डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पता चला 10 फरवरी को सेक्टर 65 में स्थित मेरी बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कार्यालय पर सादे कपड़ों में गौतमबुध नगर साइबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश अपनी टीम के साथ पहुंचे। जो इस शिकायत की जांच कर रहे थे, कंपनी फर्जी तरीके से चलाई जा रही है। वहाँ से इन लोगो ने वाशिम, सुहेल और परवेश को पकड़ कर अपने साथ ले आए और जिन्हें छोड़ने के एवज में सात लाख मांगे गए थे। बाद में 5 लाख में सौदा तय हो गया और 2 लाख रुपए देकर उसी दिन तीनों को छोड़ दिया गया। इसके बाद 3 लाख की लगातार मांग की जा रही थी और नहीं फर्जी कंपनी चलाने के मामले में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी।

डीसीपी ने बताया की 14 फरवरी को 3 लाख की रिश्वत को लेने के लिए ही कॉन्स्टेबल नितिन चौधरी ने अपने मित्र सोनू को नोएडा स्टेडियम भेजा था। इस बीच मेरी बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के माजू चौहान ने सैक्टर 12-22 चौकी में शिकायत कर दी पुलिस ने सोनू को रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया की उसे साइबर थाना में तैनात पुलिस का कांस्टेबल है नितिन चौधरी ने पैकेट लेने के लिए भेजा था। पुलिस ने जब नितिन चौधरी को हिरासत में लिकर पूछताछ की सारा खुलता चला गया। और अन्य पाँच आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने माजू चौहान की तहरीर पर आईपीसी की धारा 342 386 383 और धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कॉन्स्टेबल नितिन चौधरी और सोनू को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

यह भी देखे:-

डिजल- पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का शैक्षिक सत्र 2024-25 का ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
दिन में काम और रात में चोरी, कुछ ऐसा था इन बदमाशों के रोजमर्रा का काम
सरकारी फोन न उठाने पर कई कमिश्नर और जिलाधिकारियों को CM योगी ने भेजा नोटिस
तालाब में डूबने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
जिलाअधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं: बीएन सिंह
स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका स्कूल में मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
श्रद्धेय अटल जी ने ही रखी थी विकास, सुरक्षा और सुशासन की आधारशिला: सीएम योगी
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के इनोवेशन काउंसिल ने  "उद्यमिता और नवाचार के रूप में कैरियर के अवसर" विषय प...
मुखबिरी के शक में दोस्तों ने  की युवक की निर्मम हत्या, फिर जला डाला
ग्रेटर नोएडा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्ची को काटकर बुरी तरह किया घायल
एनआईईटी संस्थान में मिस इंडिया खादी 2018 फैशन शो का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: सर्विस रोड पर अज्ञात महिला का अधजला शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श रामलीला मंचन सूरजपुर: लंका में छिड़ा राम- रावण युद्ध, मारा गया अहिरावण, कल रावण की बारी
अवैध खनन में वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार
रक्तदान महादान : कैम्प में 145 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित