अपहरण व रिश्वत मांगने के आरोप साइबर थाने का कांस्टेबल समेत 2 गिरफ्तार, दारोगा समेत पाँच कांस्टेबल फरार

नोएडा । फेज-3 कोतवाली पुलिस ने फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी के तीन कर्मचारियों का अपहरण करने और सात लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गौतमबुध नगर सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में तैनात कांस्टेबल नितिन चौधरी और गाजियाबाद निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश, कांस्टेबल सुमित पावला, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल अतुल नागर व कांस्टेबल सुमित मंडार फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे जुटी हुई है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन दो आरोपियों में एक साइबर थाना में तैनात पुलिस का कांस्टेबल है, नितिन चौधरी है और दूसरा गाजियाबाद निवासी सोनू। इन इन दोनों को एसीपी और उनकी टीम ने नोएडा स्टेडियम के पास से उस समय गिरफ्तार किया। जब यह रिश्वत के 3 लाख रुपए लेने के लिए आए थे। डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पता चला 10 फरवरी को सेक्टर 65 में स्थित मेरी बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कार्यालय पर सादे कपड़ों में गौतमबुध नगर साइबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश अपनी टीम के साथ पहुंचे। जो इस शिकायत की जांच कर रहे थे, कंपनी फर्जी तरीके से चलाई जा रही है। वहाँ से इन लोगो ने वाशिम, सुहेल और परवेश को पकड़ कर अपने साथ ले आए और जिन्हें छोड़ने के एवज में सात लाख मांगे गए थे। बाद में 5 लाख में सौदा तय हो गया और 2 लाख रुपए देकर उसी दिन तीनों को छोड़ दिया गया। इसके बाद 3 लाख की लगातार मांग की जा रही थी और नहीं फर्जी कंपनी चलाने के मामले में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी।

डीसीपी ने बताया की 14 फरवरी को 3 लाख की रिश्वत को लेने के लिए ही कॉन्स्टेबल नितिन चौधरी ने अपने मित्र सोनू को नोएडा स्टेडियम भेजा था। इस बीच मेरी बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के माजू चौहान ने सैक्टर 12-22 चौकी में शिकायत कर दी पुलिस ने सोनू को रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया की उसे साइबर थाना में तैनात पुलिस का कांस्टेबल है नितिन चौधरी ने पैकेट लेने के लिए भेजा था। पुलिस ने जब नितिन चौधरी को हिरासत में लिकर पूछताछ की सारा खुलता चला गया। और अन्य पाँच आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने माजू चौहान की तहरीर पर आईपीसी की धारा 342 386 383 और धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कॉन्स्टेबल नितिन चौधरी और सोनू को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

यह भी देखे:-

लव  कुमार बने गौतमबुद्ध नगर के नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून -व्यवस्था )
देखें VIDEO , यमुना प्राधिकरण जमीन खरीद घोटाला, फर्जी रजिस्ट्री कराने वाला पकड़ा गाया
जीएलबीआईएमआर में डिजिटलीकरण को लेकर आयोजित सम्मेलन का समापन
रामलीला की तैयारी को लेकर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने की बैठक
किसान एकता संघ संगठन के विवेकपाल बने मैनपुरी जिलाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : बिसहड़ा में सीएम योगी की जनसभा , प्रियंका पर वार
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत का मादक पदार्थ बरामद
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जनता जुड़ाव "नशा मुक्त भारत .. एक संगोष्ठी" का होगाआ...
लीज बैक के प्रकरणों पर समिति की सुनवाई के लिए रोस्टर जारी
डांडिया नाईट मे जम कर थिरके युवा
कोरोना से बचाव को लेकर नगर पंचायत ने कराया कस्बे में सैनिटाइजेशन
बदमाश ने खुलेआम लहराया छुरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सिक्योरिटी गार्ड की राइफल चोरी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
57 जनपदों में स्थापित होंगे अत्याधुनिक सुविधा युक्त मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, 12वीं तक होग...
विश्व पृथ्वी दिवस  : कोरोना काल में धरा दिवस पर किया पौधारोपण
सियासत: ऑक्सीजन सप्लायर्स बोले- आंदोलन ने रोका रास्ता, ड्राइवर ने कहा- किसानों ने तो मदद की