रसोई गैस : दिल्लीवालों को मिलेगा अब महँगा घरेलू गैस सिलेंडर ,आज से बढ़ जाएंगे के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत
आज से दिल्ली वालों की जेब पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है। दरअसल राजधानी में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा। नए दाम सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगे। कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रीमीयम पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचने पर पुरानी मशीनों को बंद करना पड़ा है। इसको देखते हुए दिल्ली के पेट्रोल पंपों ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बकाया पेट्रोल पंपों पर भी ट्रायल भी चलना शुरू हुआ गया है जिससे यदि ऐसी स्थिति होती है तो पेट्रोल पंप को बंद करने की नौबत न आए।
दरअसल, भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100 को पार कर गया है। इस वजह से पुरानी मशीनों में अब तीन अंकों की संख्या फीड नहीं हो रही है। इसको देखते हुए वहां प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी गई है। वहीं, दिल्ली में अभी ऐसे हालात नहीं बने हैं। इस संबंध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता निशित गोयल ने कहा कि फिलहाल ऐसी समस्या दिल्ली में नहीं है। यदि पेट्रोल के दाम भविष्य में 100 को पार कर जाते हैं तो इसके लिए हमारी अधिकतकर मशीनें तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ बड़ी गाड़ियों में प्रिमियम पेट्रोल डाला जाता है जिसका दाम 100 से ऊपर होता है। नई मशीनों का पहले से ही उन्नयन होकर आ रहा है। इस वजह से ज्यादा खास परेशानी नहीं आने वाली है।
★ दिल्ली में मौजूद हैं 398 पेट्रोल पंप :
दिल्ली में वर्तमान में अभी 398 पेट्रोल पंप मौजूद हैं। यहां लगी पुरानी मशीनों में अभी चार ब्लॉक दिए गए हैं। इनमें शुरुआती दो ब्लॉकों में रुपये व अन्य दो ब्लॉकों में पैसे आते हैं, लेकिन यदि पेट्रोल का दाम 100 पर पहुंचता है तो शुरुआती तीन ब्लॉकों में रुपये व एक में पैसे दिखाने की व्यवस्था करनी होगी। हालांकि, पेट्रोल से जुड़े व्यापारियों की माने तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंचना मुश्किल है। क्योंकि, गत वर्षों में एक बार पेट्रोल का दाम 90 तक पहुंचा था जबकि अभी पेट्रोल का दाम 88.73 पैसे प्रति लीटर है वहीं, डीजल का दाम 79.06 पैसे प्रति लीटर है।