शिव सैनिकों ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दनकौर(खालिद सैफी): दनकौर कार्यालय पर रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन व्रत कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर युवा शिवसेना जिला प्रमुख त्रिलोक गुर्जर ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों के साथ जो कायरता पूर्ण हमला किया गया था। उसमे भारत माता के 40 वीर सपूत जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश उन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा। भारत में इस दिन को काले दिन के रूप में हमेशा मनाया जाएगा। भारत की जनता को अपने देश की सेना पर गर्व है। इस मौके पर युवा सेना उपाध्यक्ष सुबोध नागर, सोहन पाल, भूरा, मुनीम, सुनील ठाकुर, पप्पू, राजेश यादव, अनोखे, दिलीप यादव, जीशान, छोटे त्यागी, समरपाल, चंद्रपाल, रोहित प्रजापति, राम अवतार और बिजेंद्र जोगी आदि शिवसैनिक उपस्थित रहें।