ग्रेटर नोएडा : आरडब्ल्यू महासचिव द्वारा सेक्टर के पार्क में खुली बैठक कर सेक्टर की समस्याओं को जाना बैठक में प्राधिकरण के अधिकारी डीजीएम रहे मौजूद
आज दिनांक 14 /02/21 दिन रविवार को सेक्टर डेल्टा 2 के जी ब्लॉक पार्क में आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सेक्टर वासियों की मूलभूत समस्याओं को सुना गया और कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान कराया गया, आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर डेल्टा टू के जी ब्लॉक पार्क में सेक्टर वासियों की शिकायत जानने के लिए बैठक का आयोजन सेक्टर के जी ब्लॉक पार्क में किया गया बैठक को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया और सभी ने अपनी अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा आलोक नागर ने बताया कि समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्राधिकरण की तरफ से भी प्राधिकरण के डीजीएम श्री खजान सिंह जी और समस्त विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे, इस मौके पर जी ब्लॉक निवासी रिटायर ऑफिसर विपिन बिहारी मंडल और एसके वर्मा ने बताया कि की जी ब्लॉक पार्क की बाउंड्री वॉल की हालत खस्ता हो चुकी है चारों तरफ से बाउंड्री वॉल टूटी हुई है बाउंड्री वॉल का प्लास्टर छूट चुका है ग्रिल टूटी हुई है सेक्टर में साफ-सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो रही है कट्टर के पार्कों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सीवर और ओवरफ्लो की काफी गंभीर समस्या है जो आए दिन ओवरफ्लो होते रहे, जी ब्लॉक निवासी महेंद्र उपाध्याय और राजेश ने महासचिव द्वारा खुली बैठक की सराहना की और ब्लॉक की काफी समस्याओं से आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर और उनकी समस्त टीम को अवगत कराया गया और समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी महा सचिव को सौंपा गया
इस मौके पर रिटायर्ड ऑफिसर विपिन बिहारी मंडल, एसके वर्मा, देवेंद्र बैसला, महेंद्र उपाध्याय, राजेश, कर्मवीर भाटी, चंद्र प्रकाश यादव, भीम सिंह सिसोदिया अशोक तिवारी राज सिंह मावी धर्मवीर भाटी, एडवोकेट अनिल भाटी, मनोज भाटी,रिंकू भाटी, बृजेश भाटी, बीपी नागर, रविंद्र भाटी पल्ला, बॉबी भाटी, विनीत पांडे,एसके सिंह,जी एन शर्मा,राकेश शर्मा ,संजय शर्मा, भूपेंद्र ,आकाश, विशन काफी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे