पडोसी का घिनौना कृत्य, पैसे के लालच में दोस्त के साथ मिलकर किया बच्चे का अपहरण, फिर ….
आज दिनांक 13.02.2021 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला हत्यारा अनिल पुत्र धर्मवीर गाँव उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 24.01.2021 को बच्चे रितिक पुत्र ब्रहमदेव राय नि0 किरायेदार विजयपाल भाटी का मकान ग्राम गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर का अपहरण कर लिया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर गुमशुदा बच्चे रितिक उम्र 4.6 वर्ष उपरोक्त का शव साईड बी में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के पीछे स्थित जंगल में एक दलदल से बरामद किया गया है । शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । अभियुक्त अनिल द्वारा बताया गया कि उसने तथा दूसरे अभियुक्त विजय ने मृतक के पिता से पैसा प्राप्त करने के लिए रितिक का अपहरण उसके घर से बाहर खेलते हुए किया था । अपहरण के कुछ समय बाद ही दोनो ने मिलकर रितिक की हत्या करके उसके शव को दलदल में छिपा दिया था । अभियुक्त की निशादेही पर अपृहर्त बच्चे रितिक के शव को बरामद किया गया है तथा दूसरे अभियुक्त विजय की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसने फिरौती के लालच में सह अभियुक्त विजय के साथ मिलकर करीब 05 वर्ष के बच्चे रितिक की हत्या जैसा घिनौना अपराध किया है । थाना सूरजपुर पर कायमी मु.अ.स. 53/2021 धारा 363 भादवि से तरमीम धारा 364,302,201 भादवि में किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1-अनिल पुत्र धर्मवीर गाँव उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज
2-विजय पुत्र राजेन्द्र नि0 उलर थाना सोरिख जनपद कन्नौज (फरार)
अभियोग का विवरण
1-मु.अ.स. 53/21 धारा 364,302,201 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
मीडिया सेल
पुलिस कमिशरनेट गौतमबुद्धनगर।