बिलासपुर कस्बे में बूढ़े बाबा के मेले में उमड़े हजारो श्रद्धालु,सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रही अलर्ट
बिलासपुर कस्बे में बूढ़े बाबा के मेले में उमड़े हजारो श्रद्धालु,सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रही अलर्ट
बिलासपुर(खालिद सैफी):जनपद के बिलासपुर कस्बे के बस स्टैंड के निकट तालाब पर शनिवार को बूढ़े बाबा का मेला लगा।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बूढे बाबा के मेले में भीढ़ भरमार रही।यह मेला एक उत्सव की तरह होता है । इस खुशी के मौके पूरा परिवार बूढ़े से लेकर जवान ,
बच्चे सब बूढ़े बाबा का मेला देखने आते है। मेला देखना
ग्रमीण क्षेत्रो में एक परंपरा, एक संस्कृति सी है । एक
पुरानी परंपरा , खुशियों भरी परंपरा , प्रत्येक गांव या कस्बे के पास एकाध मेला खास होता है ।वहां उस गांव या कस्बे के लोग जरूर मेला देखने जाते हैं।उसका भी कोई न कोई सांस्कृतिक व सामाजिक कारण होता है ।बूढ़े जवान हर कोई मेला जाता है , परंतु बच्चों के लिए हर मेला
खास होता है। बच्चे मेले में मेले चाट खाना , मूंगफली खाना, बांसुरी खरीदना, गुब्बारे फुलाना और सीटियाँ
,बच्चे खेल खिलौने खरीदना बच्चे अपना अच्छा समझते है।युवा समाजसेवी विपिन चौहान ने बताया कि बिलासपुर में कई सौ वर्षों से मेला लगता आ रहा
है। परंपरा है कि बूढ़े बाबा की पूजा करने और पोखर के पानी से शरीर पर दाग-धब्बे और चर्म रोग दूर होते हैं। इसी के चलते हर वर्ष बूढ़े बाबा का मेला लगता है।मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बिलासपुर चौकी प्रभारी अजीत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पूरी तरह मुस्तेद रहे।पुलिस टीम के जवान मेले में गश्त करते नजर आए।