मौसम ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, बदला मौसम कोहरे से बढ़ी ठिठुरन
मौसम ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, बदला मौसम कोहरे से बढ़ी ठिठुरन
बिलासपुर(खालिद सैफी):फरवरी माह में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को सुबह जनपद में घना कोहरा छाया रहा। घना कोहरा एवं शीतलहर चलने से मौसम में ठंड रही, लेकिन शनिवार की तड़के बिलासपुर दनकौर एरिया कोहरा की चादर से पूरी तरह से ढका रहा। कई दिनों से धूप में आई तेजी की वजह से गर्मियों का अहसास होने लगा था।शनिवार की तड़के मौसम बदल गया ।गौरतलब है कि मौसम में सुबह और शाम एवं रात्रि में अभी ठंड बनी हुई है। सुबह कोहरा होने से वाहन चालक लाइटों के सहारे अपने अपने गंतव्य तक पहुंचे।कोहरे की चादर के बीच एक तरफ जहां वाहन रेंगते रहे।बता दे कि सुबह छाए घने कोहरे ने सभी को दिक्कत में डाल दिया। सुबह अपने कार्यों के लिए निकले लोग शॉल व स्वेटर में नजर आए। जबरदस्त कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं ने अच्छी खासी ठंड का एहसास कराया। सुबह के वक्त इतना जबरदस्त कोहरा था कि सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें जली रही और वे रेंगते दिखाई दिए।