मिहिर सेना ने उठाया ग्रेनो प्राधिकरण की किसानों के प्रति गलत नीतियों का मुद्दा, डीएम सांसद को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : मिहिर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहतास चौधरी जी के नेतृत्व में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया . इस वार्ता में आज प्राधिकरण की किसानों के प्रति गलत नीतियों को प्रमुखता से उठाया गया ,प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ 8 फरवरी को एक ज्ञापन डीएम व स्थानीय सांसद पूर्व मंत्री महेश शर्मा को भी दिया गया जिसके आश्वासन पर किसानों के प्रति 2013 में बिल के मुताबिक किए गए संशोधन ( अर्बन क्षेत्र का मुआवजा सर्किल रेट से दोगुना व रोलर क्षेत्र का मुआवजा 4 गुना दिए जाने की घोषणा की गई थी)को अभी तक प्राधिकरण द्वारा पारित नहीं किए जाने के संबंध में एक वार्ता हुई जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा नियंमो का पालन नहीं करते हैं तो मिहिर सेना आगामी दिनों में न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी और किसानों के हित में किए गए फैसलों को नियमित रूप से संचालित कराने के लिए बाध्य करने पर मजबूर करेगी.
मिहिर सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा ने प्रेस को बताया कि प्राधिकरण यमुना प्राधिकरण की तरह युवाओं के लिए रोजगार पर ध्यान देकर स्थानीय युवकों को रोजगार देने में मदद करें यहां पर लग रहे उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने के कारण अधिकतर युवा बेरोजगार परिस्थिति में घूम रहे हैं इस बेरोजगारी को प्राधिकरण को ध्यान में रखते हुए 50% स्थानीय युवाओं को आरक्षण नियुक्त कर प्राथमिकता दें जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके.
मिहिर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहताश चौधरी का आज कई गांवों में जोरदार स्वागत किया गया जहां चुहरपुर, अट्टा गुजरान ,कासना, एचर आदि गांवों में जोरदार स्वागत किया गया, प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भुरेखान जिला अध्यक्ष रविंद्र गौतम, राजकुमार भाटी इंद्रजीत गेराठी नाजिम चौधरी जेपी यादव भागवत टाइगर, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.