68 लाख लागत से बनी टंकी से लोगों को एक बूंद पानी नहीं नसीब
- 19 वर्ष से सफेद हाथी बनी बिलासपुर पानी की टंकी
• जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई
• कस्बे के लोगों को खरीद कर पीन पड़ रहा पानी
• 68 लाख लागत से बनी टंकी से लोगों को एक बूंद पानी नहीं नसीब
बिलासपुर( खालिद सैफी):19 वर्ष पूर्व 68 लाख रुपये की लागत से बनी बिलासपुर नगर पंचायत पानी की टंकी से अब तक एक बूंद पानी नगरवासियों के हलक तक नहीं पहुंच सका है । पानी टंकी खराब होने के साथ इससे जुड़े उपकरण और पाइप लाइन पूरी तरह से कबाड़ की स्थिति में हैं । अब तक जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के गौर नहीं करने के कारण पानी टंकी चालू न होने से जहां नगरवासियों को पेयजल की किल्लत है, वहीं पानी की टंकी कबाड़ में तब्दील होती जा रही है ।
चारों मोहल्ले के दसों वार्डों में होनी थी पानी आपूर्ति
बिलासपुर नगर पंचायत के चार मोहल्ले क्षेत्र के दस वार्ड हैं । इन वार्डों में रहने वाले लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं, जबकि लगभग 68 लाख रुपये लागत से इस पानी टंकी का निर्माण 19 वर्ष पूर्व इसलिए किया गया था कि लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जाए । लेकिन आज तक पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है ।
टंकी का इतिहास
बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मूर्ति देवी 1995 के कार्यकाल में पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ था । जिसका पूर्ण टंकी पानी सप्लाई चेयरमैन कैलाश कुमार ने कराने की कोशिश में असफल रहे । इसके पश्चात चेयरमैन कुमकुम शर्मा व सुदेश नागर भी आपूर्ति कराने में सफल नहीं हुई हैं । वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष साबिर शुद्धपेयजल आपूर्ति के लिए प्रयासरत है।
” हैंडपंप के पानी पीने से पेट खराब रहने के कारण पानी खरीदकर पीने की मजबूरी है। पानी टंकी चालू होनी चाहिए।
ललित शर्मा, सिरजेखानी
” टीडीएस बढ़ने व पानी टंकी चालू नहीं होने के कारण आरो प्लांट से घर-घर पानी की बोतलें सप्लाई हो रही हैं। लोगों की मजबूरी बन गई है।
रमाकांत शर्मा, आलमखानी
” पानी जैसी उपलब्धता कराने में शासन-प्रशासन कस्बे में फेल रहा, जबकि लाखों रुपये वर्षों पहले खर्च कर टंकी बनी खड़ी है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सोनपाल शर्मा, बाबूराम कालोनी
” गरीब परिवार समर नहीं लगा सकता ना ही खरीदकर पानी पी सकता है। सरकार को पानी टंकी की खामियाँ दूर करने टंकी चालू करानी चाहिए।
महेश योगी, हनुमान मंदिर मुहल्ला