पुलिस और गौतस्करों की बीच मुठभेड़, गोली लगने से 25 हज़ार के इनामी समेत 3 घायल, दो फरार

  • सैंट्रो गाड़ी से 2 बछडे, रस्सी, चाकू, बेहोश करने का इंजेक्शन गोकशी का सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा पुलिस और गौतस्करों के बीच हुए एनकाउंटर में गोली लगने से 25 हज़ार का इनामी गौ तस्कर समेत 3 बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल गौ तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फरार गौ तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग अभियान चला रही है। घायल बदमाशो के कब्जे से 3 तमंचे, कारतूस, सैंट्रो गाड़ी, 2 बछडे, रस्सी, चाकू, ढेर सारा गोकशी का सामान बरामद हुआ है।


तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ाते हुए चल रहा ये बदमाश रिजवान, वसीम, जमील है जो कि कुख्यात गौ तस्कर है, जिसमे से जमील पर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ है। ये बदमाश अपने दो अन्य साथियो के साथ मिल कर सैंट्रो गाड़ी में 2 बछडे, रस्सी, चाकू लेकर गौकसी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान दादरी पुलिस कि टीम वाहनो की चेकिंग कर रही पुलिस की टीम ने अजायबपुर के पास इन्हे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ये बदमाश भागने लगे, पुलिस घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और कार से उतर कर भागने लगे। पुलिस कि जबाबी फायरिंग में 25 हज़ार का इनामी बदमाश जमील और रिजवान, वसीम गोली लगने से घायल हो गए। जबकि इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है। फिलहाल घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

डीसीपी राजेश सिंह का कहना है कि घायल हुए तीनों बदमाश शातिर गौकस है और जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जमील हापुड़ का रहने वाला है उस पर 25 हज़ार का इनाम था, जबकि वासीम गुलावठी से वांटेड है, रिजवान मेरठ का रहने वाला है। यह पूरा एक बहुत बड़ा गैंग है, जो गाड़ियों में छोटे बछड़े को लेकर जंगल में काटते हैं और मीट को बेच देते हैं। ये बदमाश आसपास के जनपदों में इस प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं। गौतमबुध नगर में भी कुछ दिन पहले उन्होंने इस प्रकार की घटना की थी, उस दौरान तीन बदमाशो को पुलिस ने 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। इनके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।

 

यह भी देखे:-

Breaking : फर्जी निकला छात्रा का अपहरणकांड
कंपनी प्रबंधन को जाल में फंसा कर साइबर अपराधियों ने 3 लाख 25 हजार रुपए ठगे
कंपनी से चोरी किए 19 लाख के ईयर फोन बरामद:मेंटेनेंस कर्मियों ने गार्ड के साथ मिलकर की थी चोरी
बुजुर्ग व्यक्ति और उसके परिवार के ऊपर तेजाब डालकर हत्या करने की धमकी, मुकदमा दर्ज
कुख्यात रणदीप-कुलवीर गैंग के गुर्गे गिरफ्तार
रिटायर्ड फौजी को घर में घुसकर मारी गोली
अवैध हथियार व मादक पदार्थ के साथ कई गिरफ्तार
शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार 
हार्डवेयर व्यापारी से नगदी लूट
सेक्टर - 58 पुलिस ने जुए के अड्डे का किया भंडाफोड़, 10 जुआरी गिरफ्तारी
शातिर बदमाश से मारुति ब्रेजा कार बरामद
बदमाशों का ये गैंग मचा रहा था शहर में आतंक, कासना पुलिस ने पकड़ा और इन वारदातों का हुआ खुलसा
ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 25 हज़ार का ईनामी बदमाश
बड़ी वारदात करने आया बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
महिला को धक्का देकर स्कूटी लूटी
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का किया शुभारंभ, कहा कानून-व्यव...