पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
नोएडा: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केबिन मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव जावेदआब्दी के नोएडा आगमन पर सेक्टर 27 में उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेता जावेद आब्दी ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में लग जाएं । आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा अखिलेश यादव को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है जिससे प्रदेश के अवरुद्ध विकास को गति मिल सके। किसान काले कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत हैं और तानाशाह सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। यह सरकार किसानों के लिए गड्ढे खुदवा रही है , कीलें लगवा रही है, कटीले तार लगवा रही है उनके साथ दुश्मनों जैसा वर्ताव किया जा रहा है। सरकार को याद रखना होगा कि वह जो बोयेगी वही काटेगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी, किसान विरोधी सरकार का जाना तय है। युवा बेरोजगार है, काम धंधे चौपट हो गए हैं, किसान अपने हक के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहा है लेकिन अहंकारी सरकार आत्ममुग्ध है। भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ा है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर सपा नेता देवेंद्र अवाना, पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, देवेंद्र गुर्जर, महानगर प्रवक्ता बिलाल बरनी, फूल सिंह नम्बरदार, नरेंद्र शर्मा, विकी तंवर, हीरालाल यादव, मोहसिन सैफी,नवीन यादव, साहिल खान , तनवीर हुसैन, मुमताज आलम, सत्तार सैफी, परवेज आलम, राकेश यादव, अमर हसन, दिलशाद खान, इमरान मलिक, नौशाद अल्वी, अली हैदर, कपिल चौधरी, नितिन त्यागी सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहेl