बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया
दनकौर:गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया।
कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भाटी कहा कि 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत को हथियारों के लिए विदेशी देशों पर निर्भर रहना पड़ा था। दीनदयाल जी ने उस समय कहा था कि हमें एक ऐसा भारत बनाने की जरूरत है जो न केवल कृषि में आत्मनिर्भर हो, बल्कि रक्षा और हथियार में भी हो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ‘समर्पण दिवस’ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने कहा कि सत्ता की ताकत से आपको सीमित सम्मान ही मिल सकता है लेकिन विद्वान का सम्मान हर जगह होता है। दीनदयाल जी इस विचार के जीते जागते उदाहरण हैं। आत्मनिर्भरता से एकात्म मानव के दर्शन को भी सिद्ध किया है। इस मौके पर मंडल प्रभारी बिजेन्द्र भाटी, सभासद हरिदत्त शर्मा ,मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, संदीप जैन, अजीत चौहान ,मनोज मित्तल, मनु, सेक्टर संयोजक अतुल मित्तल, ओमप्रकाश, दीपक गर्ग, अखिल गोयल, राजेंद्र योगी ,सुंदर लाल प्रजापति, सुधीर तायल, उत्तम विश्वास, महेंद्र गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे