तेलंगाना की मानसा वाराणसी बनी VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020, 23 साल की उम्र मे किया कमाल
तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने 23 साल की उम्र में VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है। इस साल टॉप 3 में मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका शोकंद ने जगह बनाई थी। मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 कॉन्टेस्ट की रनर अप रहीं। वहीं मनिका शोकंद फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 चुनी गईं। कोरोना महामारी की वजह से इस बार प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था। ये मिस इंडिया 2020 का 57 वां संस्करण था। जिसका आज समापन हो गया।
बात करें मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी की तो वो 23 साल की हैं। मानसा इससे पहले मिस तेलंगाना भी रह चुकीं हैं। मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। मानसा तेलंगाना की रहने वाली हैं। फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले मुंबई के प्लश होटल में किया गया। बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया, जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं। वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे तमाम दिग्गज सितारे इस खास इवेंट में शरीक हुए। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मानसा के पास कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री है। उन्होंने आठ साल तक भरतनाट्यम सीखा है, इसके अलावा उन्होंने चार साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है। उन्हें डांसिंग में रुचि है।