ब्रेकिंग: ग्रेटर नोएडा ,दादरी मे डम्फर ट्रक उड़ाते नियमों की धज्जियां
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा दादरी एनएच 91 जीटी रोड पर मिट्टी से भरे डम्फर खुलेआम एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक लगातर 4 डम्फर मिट्टी से भरे खुलेआम सड़क पर यूं ही दौड़ रहे हैं। इन डंफरों को ना ही तो पुलिस और ना ही खनन विभाग नहीं रोक पा रहा है। इन मिट्टी से भरे डंफर में मिट्टी को कपड़े से कवर नहीं किया गया है। खुलेआम डंपर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस और खनन विभाग लापरवाह बना हुआ है। खुलेआम सड़क पर धूल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि एनजीटी का सख्त आदेश है कि डंफर के अंदर सामान को ग्रीन कपड़े से कवर करके लेकर जाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा का वैसे ही प्रदूषण स्तर खतरे के स्थान पर पहुंच रहा है। उसके बावजूद भी खनन विभाग इस तरह के लोगों पर कार्रवाई करता हुआ नजर नहीं आ रहा।