कासगंज : कासगंज में सिपाही की हत्या से सनसनी ,शराब माफिया का दुस्साहस ; दारोगा को मारा भाला

कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाने के नगला धीमर क्षेत्र मे एक वारन्टी को पकड़ने गयी पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और मारपीट की जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी और एक SI अशोक घायल हो गए। घायल SI दूर खेत मे लहूलुहान अवस्था मे मिले। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। इस बाबत सूचना मिलते ही क्षेत्र मे भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है। बदमाशों की तलाश मे पुलिस की कॉम्बिंग शुरू हो चुकी है।

कासगंज जिले में मंगलवार देर शाम शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। कासगंज के गंगा की कटरी में स्थित गांव नगला धीमर में दारोगा अशोक कुमार सिंह व सिपाही देवेंद्र कुमार मंगलवार शाम शराब माफिया मोतीराम की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। वहां माफिया ने दोनों को घेर लिया और एक पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने गए दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार को शराब माफिया मोतीराम ने पकड़ लिया। उसने पीटकर सिपाही को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में बंधक मिले। दारोगा पर भाला से हमला किया गया है, जबकि सिपाही के सिर पर भी वार किया गया। देर रात कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
कासगंज जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी में स्थित गांव नगला धीमर में दारोगा अशोक कुमार सिंह (नगला गबे, किशनी, मैनपुरी) और सिपाही (देवेंद्र कुमार नगला बिंदू, डौकी, आगरा) मंगलवार शाम शराब माफिया मोतीराम की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। हिस्ट्रीशीटर मोतीराम के विरुद्ध 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। गांव में माफिया ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया और एक पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इसके बाद माफिया व ग्रामीण दोनों को डेढ़ किलोमीटर दूर खेत पर ले गए। वहां भी दोनों की पिटाई की, वर्दी भी फाड़ दी। पटियाली के सीओ गवेंद्र पाल गौतम सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के कई थानों की फोर्स को बुलाया गया। पुलिस को दोनों खेत में बंधक मिले। अस्पताल लाने तक सिपाही की मृत्यु हो गई, जबकि दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। आइजी पीयूष मोडिया ने बताया कि पुलिसकर्मी जहरीली शराब के एक मामले में कुर्की पूर्व नोटिस चस्पा करने गए थे। वहां दोनों को बंधक बना लिया।

दारोगा से दूर मिला सिपाही : पुलिस को दारोगा एक खेत में मिले, उनकी बाइक के अलावा एक अन्य बजाज प्लेटिना बाइक भी मिली है। दारोगा की वर्दी जूते भी पास ही पड़े थे। लगभग आधा घंटे बाद सिपाही भी एक गेहूं के खेत में गंभीर हालत में मिला। यहां पुलिस को शराब की भट्टी का सामान बिखरा पड़ा मिला है।

पुलिसकर्मियों के असलाह गायब : पुलिस को देर रात तक दारोगा व सिपाही का असलाह नहीं मिले हैैं। दोनों की थाने से रवानगी असलाह के साथ ही हुई थी। देर रात तक पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास : एडीजी आगरा अजय आनंद ने बताया कि गांव वालों ने दारोगा व सिपाही को बंधक बना लिया। पिटाई से सिपाही की मृत्यु हो गई है, जबकि दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के थानों की पुलिस गांव पहुंच गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

★ सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान :-

लखनऊ। कासगंज की घटना पर सीएम योगी ने ख़ुद संज्ञान लिया है और कठोर कार्रवाई के दिए आदेश दे दिए है। सभी आरोपियों पर NSA भी लगाने के आदेश दे दिए। साथ ही साथ सिपाही की मौत की घटना का लिया संज्ञान और घायल दारोगा के इलाज के भी निर्देश दे दिए ।
★ CM ने 50 लाख मुआवजे का किया एलान :–
मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के दिए निर्देश.

★ पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना :—–
कासगंज घटना को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अजय आनंद घटनास्थल के लिए रवाना,

“कासगंज मामले पर पूरे प्रकरण पर योगी जी नजर रखे हुए है। मृतक देवेंद्र के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को नौकरी का का एलान किया, मुख्यमंत्री खुद इस घटना की कर रहे हैं मॉनिटरिंग : डीएम

यह भी देखे:-

नोएडा ट्विन टावर प्रकरण : सीएम योगी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Samsung के सबसे सस्ते 5G फ़ोन Galaxy A32 की सेल जल्द होगी शुरू, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स
किसान एकता संघ के बैनर तले किसान अधिकार पदयात्रा पहुंची जिला मुख्यालय
कस्बे में चौमुखी विकास कराना पहली प्राथमिकता: लता सिंह
मोमबत्ती लेकर सड़क पर उमडा लोगों का हुजूम एक स्वर में मांग कर रहा था कि साढ़े तीन साल के मासूम दक्ष लो...
पेट्रोल-डीजल को दायरे में लाने पर चर्चा, होटल-रेस्टोरेंट से खाना मंगाना हो सकता है महंगा
किसान आंदोलन: आज होगा चक्का जाम, जाम से बचना है तो जान लें पूरा शेड्यूल
धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई परेशान
मेडिकल स्टोरों में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत
किसान एकता संघ के मेरठ मंडल संगठन मंत्री प्रमोद गुर्जर के निधन से संघ परिवार व क्षेत्र के लोगों में ...
डेयरी संचालक ने ठेकेदार से मांगी दस लाख रंगदारी, पहुंचा जेल
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश, दिल्ली एनसीआर मे बढ़ेगी ठंड
दादरी महापंचायत में गुर्जरों ने किया दीपावली नहीं मनाने का ऐलान
निकाय चुनाव का रोचक मुकाबला : इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी का मैच ड्रा, लकी ड्रा से हुआ फैसला
India Corona Cases: देश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले,37 हजार से ऊपर