जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन चॉकलेट डे
आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे
दिनांक 9 फरवरी जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में चॉकलेट डे नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपनी मित्रों व अध्यापिकाओं के साथ हाथ में चॉकलेट लिए और कपड़ों को पहनकर बड़े धूमधाम ऑनलाइन चॉकलेट डे मनाया ।
बच्चों ने चॉकलेट डे की कहानियों के मज़े लेने के साथ उसके गीतों में भी नृत्य करके जमकर धमाल मचाया साथ ही साथ चॉकलेट का ताज सिर पर सजा कर अलग -अलग प्रकार की चॉकलेट के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु सहगल जी ने चॉकलेट का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भी जीवन चॉकलेट की तरह वाणी को नर्म व मुलायम बनाते हुए सबके जीवन में मिठास घोलने का प्रयास करना चाहिए ।