अल्फा टू में सुमननाथ- नरेंद्र नाथ दंपति के डबल मर्डर का मुख्य सूत्रधार हत्यारोपी व उसका दोस्त पुलिस एनकाउंटर में घायल
Breaking : ग्रेटर नोएडा के एक गोल चक्कर के समीप दो बदमाशों को लगी गोली मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई व भाभी की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे दोनोंआरोपी PS BETA 2
डाढ़ा गोल चक्कर के पास थाना बीटा 2 पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़। दो बदमाशों को गोली लगी, बाइक 2 तमंचे, कारतूस नगदी और आभूषण बरामद।
बदमाशो ने अपना नाम रोहित और सुभाष बताया ।इन पर 25- 25 रुपए का इनाम था. यह दोनों बदमाश 4/5 की रात म दंपत्ति की सनसनीखेज हत्या में वांटेड थे।
बीटा 2 पुलिस ओर बदमाशो के बीच एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या में चल रहे थे वांछित,मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली,बदमाशो के पास से दो तमंचे जिंदा कारतूस लूटी गई नगदी ज्वेलरी ओर बाइक बरामद,पूर्व में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के चेहरे भाई और भाभी की हत्याकांड को दिया था अंजाम,2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके भेज चुकी है जेल,लूटपाट की नीयत से की थी बुजुर्ग दम्पति की हत्या,ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गोल चक्कर के पास कोई मुठभेड़।