LIVE IND vs ENG: इंग्लैंड ने मेहमानों को 212 रनों से हराया, 15 साल पहले मुंबई में 212 रन से हारा था भारत
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से पीट दिया। टीम इंडिया के सामने 420 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसके सामने भारत सिर्फ 192 रन ही बना पाया। अंतिम दिन मेजबान टीम को 381 रन बनाने थे, लेकिन जेम्स एंडरसन, जैक लीच की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पूरा भारतीय बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। यह भारत में इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी है, इससे पहले 2006 यानी 15 साल पूर्व मुंबई में इंग्लैंड को 212 रन से जीत मिली थी।
2017 के बाद घर में पहली बार हारा भारत
भारतीय सरजमीं पर आकर मेजबान टीम को हराना किसी भी विदेशी टीम के लिए चुनौती से कम नहीं है, लेकिन जो रूट ने अपनी कप्तानी में कर दिखाया। इस सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका में दो टेस्ट की सीरीज खेलना और उसे जीतना अंग्रेजों के काम आया। भारत जहां उछाल भरी पिच वाली जगह ऑस्ट्रेलिया से खेलकर लौट रहा था तो इंग्लैंड को उपमहाद्वीप की घुमावदार पिच का अनुभव मिला।