जेवर विधानसभा के फजालपुर और धरबरा में हुई समाजवादी किसान पंचायत
कल दिनांक 8 फरवरी को जेवर विधानसभा के फजालपुर और घरबरा गांव में समाजवादी किसान पंचायत हुई जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी रहे जतन प्रधान के गांव घरबरा में उनके निवास पर पंचायत में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए इस मौके पर सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि सत्ताधारी लोग तानाशाही के दम पर किसानों का गला घोटना चाहते हैं हम किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानो के समर्थन में गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है पचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा की जाति और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करना ही भारतीय जनता पार्टी का काम है कुछ चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए इन कानूनों को लाया गया है और किसानों को गुलाम बनाने की इनकी बड़ी साजिश है करीब 195 किसानों की शहादत इस आंदोलन में हो चुकी हैं लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है आने वाले समय में किसान इस सरकार को उखाड फेकेगे पचायत के आयोजक जतन प्रधान ने कहा कि बड़ी संख्या में पचायत में शामिल होने के लिए सभी किसानों का बहुत बहुत आभार और हम सब मिलकर जरूर परिवर्तन लाएंगे
इस मौके पर अतुल प्रधान, राजकुमार भाटी ,आलोक नागर,जगबीर नंबरदार ,चौधरी निर्भय सिंह, भोला सुखबीर प्रधान गजब प्रधान नेमवीर सरपंच राजेंद्र नागर प्रताप नागर सुधीर भाटी दीपक नागर निक्की भाटी अक्षय चौधरी बालकिशन लोकेश भाटी हैप्पी पंडित धीरज सिंह कृष्ण नागर सलमू, प्रदीप भाटी विकास गुर्जर बिजजन सरपंच सुभम चेची प्रवीण सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।