किसान कामगार मोर्चा संगठन ने किसान, युवाओं, मजदूरों की समस्या पर एसडीएम दादरी को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : आज किसान कामगार मोर्चा संगठन के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष दादरी तिमराज कसाना के नेतृत्व में एक 9 सुत्रीय माँगो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा ।
इस दौरान ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सतीश कनारसी ने बताया कि (1) गौतम बुद्ध नगर जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाये। (2) किसानों की जनसंख्या व्रद्धि के कारण गाँवो में आबादी लगातार बढ़ रही है । लेकिन पिछले कई वर्षों से आबादी दर्ज नही की गयी है । अतः गाँवो में बने मकानों की आबादी तत्काल दर्ज की जाये।(3) किसानों के एक लाख रुपये के कर्ज माफी की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार के करने के बाद भी बैंकों में अभी भी किसानों के कर्ज माफ नही किये गये है। तथा किसानों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। (4) गौतम बुद्ध नगर के समस्त किसानों को पैरीफेरल हाइवे के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा गाजियाबाद की तर्ज पर दिया जाये।
(5) क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाया जाये। (6) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 18 घण्टे बिजली देने की घोषणा की गयी है । लेकिन बिजली आपूर्ति नही की जा रही है। (7) दादरी में आये दिन जाम की समस्या से निजात दिलायें। (8) दादरी बाईपास व ओवरब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। (9) बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार तुरंत दिये जायें।मनीष नागर ने बताया कि किसान कामगार मोर्चा संगठन किसानों व मजदूरों व बेरोजगार युवाओं के हक की लड़ाई निरन्तर लड़ता रहेगा। इस मौके पर सतीश कनारसी,मनीष नागर, नीरज नागर,गुड्डू प्रधान,नासिर जयसवाल, भूपेन्द्र भाटी ,जयवीर खलीफा, सतेन्द्र गुर्जर,सुशील भाटी, रोहित नागर आदि मौजूद रहे।